आगरा नहर पर दो लेन का पुल अगले माह तक होगा तैयार

फरीदाबाद। आगरा नहर पर बनाए जा रहे दो लेन के बड़ौली पुल का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। दो दिन पहले पुल की स्लैब डालने का भी काम पूरा हो गया है। अब यहां एक माह का काम बचा है। यूपी सिंचाई विभाग की मानें तो नवंबर माह के अंदर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बड़ौली के पुराने पुल की जर्जर हालत को देखते हुए बड़ौली गांव के लोग वर्ष 2013 से ही पुल के निर्माण मांग करते आ रहे थे। दो वर्ष पहले इस पुल के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। इनमें से तीन करोड़ रुपये गुरुग्राम नहर के हिस्से पर बनने वाले पुल के लिए मंजूर हुए थे। जबकि नौ करोड़ रुपए पुल के आगरा नहर के हिस्से के लिए मंजूर किए गए थे। गुरुग्राम नहर के हिस्से पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जबकि आगरा नहर के हिस्से पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है।

Advertisement

गत वर्ष ढह गया था पुल

21 सितंबर सन 2020 को आगरा नहर पर बना 146 साल पुराना पुल अचानक ढह गया था। उसके बाद यूपी सिंचाई विभाग ने आगरा नहर के हिस्से पर पुल का निर्माण करने की कवायद शुरू कर दी थी। उस वक्त विभागीय अधिकारियों ने आगरा नहर पर पुल के हिस्से को छह माह के अंदर पूरा करने की बात कही थी। लेकिन अब तक एक साल पूरा हो चुका है। लेकिन पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। हरियाणा सिंचाई विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का आग्रह किया जा रहा है।

Advertisement

स्लैब डालने का काम हुआ पूरा

दो दिन पहले पुल की स्लैब डालने का काम पूरा हो गया है। अब यहां क्रेश बैरियर, अप्रोच सड़क, पुल की सड़क बनाने के साथ-साथ गुरुग्राम नहर और आगरा नहर के बीच खाली जगह पर सड़क बनाकर दोनों पुलों को जोड़ने का काम बचा है। इस पुल का निर्माण कार्य पूरा न हो पाने के कारण लोगों को सेक्टर-आठ पुल या बीपीटीपी पुल से घूमकर जाना पड़ रहा है।

Advertisement

पुल का निर्माण न हो पाने के कारण बड़ौली, प्रहलादपुर और ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी में रहने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बड़ौली के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बड़ौली निवासी जीत सिंह ने बताया कि गांव के लोग हर रोज सेक्टर-नौ और सेक्टर-सात-10 आते-जाते रहते हैं। महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। अब एक माह में बन जाएगा तो लोगों की तकलीफ काफी कम हो जाएगी। बड़ौली निवासी अधिवक्ता शिव दत्त वशिष्ठ ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था। इस पुल को तैयार करने में काफी देरी हुई है।

20 नवंबर तक इस पुल को तैयार कर लिया जाएगा। स्लैब डालने का काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि निर्धारित समय में पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Advertisement

-ब्रजकिशोर, एसडीओ, यूपी सिंचाई विभाग

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *