130 करोड़ जनता को शहीद जनरल बिपिन रावत के जाने से बड़ा सदमा पहुंचा- मंत्री पंडित मूलचन्द

बल्लबगढ।अपना संपूर्ण जीवन माँ भारती की सेवा में समर्पित करने वाले भारत के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी एवं उनके साथ शहीद हुए देश के 11 वीर सैन्य अधिकारियों व जवानों को प्रदेश के माननीय परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने आज सुबह 11 बजे अपने सेक्टर 8 कार्यालय के पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत जी की कमी को पूरा देश भुला नहीं सकता। 

Advertisement

देश की 130 करोड़ जनता को उनके जाने से बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है।  देश वीर जवानों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रख सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा की पुलिस गार्द और कार्यालय पर उपस्थित लोगों ने भी शहीद जनरल बिपिन रावत व अन्य शहीद सैन्य अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, मुनेश नरवाल, अभिषेक दीक्षित, जोगेंद्र रावत, अशोक शर्मा, बृजमोहन शर्मा, दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *