बीके: मरीज से अभद्रता महिला डॉक्टर को पड़ा महंगा, किया गया तलब

फरीदाबाद। मरीज ओर उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में बीके अस्पताल की महिला डॉक्टर को हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय में तलब किया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को निदेशक प्रशासन करेंगे। निदेशक ने इस बाबत सीएमओ को निर्देश जारी किये हैं। जिसमें घटना के वक्त मौजूद सुरक्षा कर्मी ओर सीसीटीवी फुटेज के साथ आईटी प्रभारी को भी बुलाया गया है।

यह है मामला

Advertisement

नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी राजेन्द्र सिंह का कहना है कि वे चार सितम्बर को शाम करीब पांच बजे बेटी को दिखाने आये थे। बेटी को उल्टी थी। उनके साथ उनकी बीवी भी थी। उनका कहना है कि ओपीडी कार्ड बनवाकर उन्होंने ड्यूटी महिला डॉक्टर को बेटी को दिखाया। उनका आरोप है कि बेटी की जांच किये बिना डॉक्टर ने दवा लिख दी। जब परिजनों ने जांच करने के लिए विनती की तो डॉक्टर ने ओपीडी कार्ड को फेंकते हुए परिजनों को बाहर जाने के लिए बोल दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। राजेन्द्र का आरोप है कि डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत उपायुक्त को भी की है। जिसमें उपायुक्त ने डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *