सर्वोदय अस्पताल के डॉ. मोहित व 4-5 अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

फरीदाबाद : सर्वोदय अस्पताल के डॉ. मोहित एवं जसाना गांव के 4-5 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या व षडयंत्र रचने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि परिवार के ही एक सदस्य दिनेश की फांसी के फंदे पर लटककर मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।

सूचना के आधार पर पुलिस जब सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 19 पहुंची तो डॉ. ने बताया कि दिनेश की डेड बॉडी को उसके परिजन बिना किसी सूचना के जबरदस्ती अस्पताल से ले गए। पुलिस ने जब अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो उसमें किसी प्रकार की धक्का-मुक्की और डॉक्टरों द्वारा रोकने का प्रयास नहीं किया गया।

Advertisement

बिना पोस्टमार्टम कराया दिनेश का दाह संस्कार

मृतक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए दिनेश का दाह संस्कार कर दिया। संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के दाह संस्कार कर दिया। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि दिनेश का परिवार में किसी प्रोपर्टी को लेकर केस चल रहा था, जिसे वह अभी अदालत से जीत चुका था।

Advertisement

आस-पड़ोस से पता करने पर उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। पुलिस ने संदिग्ध हालत में अस्पताल से लाश को ले जाने और बिना पोस्टमार्टम के दाह संस्कार करने, साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने और हत्या के मामले में दिनेश के परिजन धनेश, लोकेश, अजीत, सुंदर उर्फ भूरा एवं सर्वोदय अस्पताल के डॉ. मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *