फरीदाबाद: कोरोना वायरस के नए स्वरूप से बचाव के लिए रोजाना होगा 2500 लोगों का जांच

फरीदाबाद। कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना का संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए अब जिले में हर रोज 2500 लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना के टीके लगाने ओर कोरोना की जांच करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। जहां कोरोना का मरीज मिलेगा उस इलाके को माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में शामिल किया जाएगा। केंद्र सरकार की जारी हिदायतों के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्य योजना तैयार की है। इस बारे में सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव को अवगत करवा दिया है।

देश-विदेश यात्रा करने वालों पर होगी नजर

Advertisement

कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन को लेकर स्वाथ्य विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे, जो देश-विदेश में यात्रा कर रहा है। ट्रैवलिंग हिस्ट्री के आधार पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। अगर कोरोना के कोई लक्षण पाए जाएंगे तो उनका कोरोना जांच किया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जाएगी ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच की रफ्तार धीमी

Advertisement

त्योहारी सीजन में सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर को आदेश दिए थे कि कोरोना जांच ज्यादा की जाय। सीएमओ ने बयान दिया था कि एक दिन में दस हजार से लेकर पंद्रह हजार तक लोगों की रोजाना जांच की जाएगी, लेकिन संबंधित डॉक्टर जांच की रफ्तार नही बढा सके। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के पिछले सात दिन के आंकड़ों के मुताबिक औसतन 1500 लोगों की ही जांच हो रही है।

सात दिन में 25 मरीज आये

Advertisement

पिछले सात दिन से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इन सात दिनों में 25 नए मरीज आये हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि नए मरीजों में अधिकांश पाश इलाके से हैं। दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे से सटे इलाके इनमें ज्यादा हैं। इन इलाकों में लोगों की ट्रैवलिंग ज्यादा है।

कोरोना का एक नया मरीज आया

Advertisement

सोमवार को कोरोना का एक पोजिटिव मामला आया है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *