फरीदाबाद: मतदाताओं में जागरूकता के लिए की जाएंगी प्रतियोगिताएं आयोजित

फरीदाबाद। उपायुक्त कम् जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए तैयार करने बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाईट- http://ecisveep.nic.in/contest/ के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों के मतदान में ज्यादा मत दाताओं की भागीदारी हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जा रहा है। फरीदाबाद जिला में चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार अधिक से अधिक मतदाताओं को चुनावों मतदान की भागीदारी के लिए जागरूक किया जाएगा।इसके लिए चुनाव विभाग का शिक्षा विभाग से बेहतर तालमेल करके जिला में विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कालेजों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का थीम ‘मॉय वोट इज मॉय फयूचर-पावर आफ वन वोट‘ रखा गया है।  प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। ये प्रतियोगिता 5 श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी। जिसमें सोंग कॉन्टेस्ट में संस्थान के लिए प्रथम पुरूस्कार एक लाख रुपये की धनराशि, द्वितीय 50 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 30 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 15 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। प्रोफेशनल के लिए प्रथम पुरूस्कार 50 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 30 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 20 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 10 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। अमत्युर के लिए प्रथम पुरूस्कार 20 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 20 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 7 हजार 500 रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 3 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी।

वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट में संस्थान के लिए प्रथम पुरूस्कार दो लाख रुपये की धनराशि, द्वितीय एक लाख रुपये की धनराशि, तृतीय 75 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 30 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। प्रोफेशनल के लिए प्रथम पुरूस्कार 50 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 30 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 20 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 10 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। अमत्युर के लिए प्रथम पुरूस्कार 30 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 20 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 10 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 5 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी।

Advertisement

पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट संस्थान के लिए प्रथम पुरूस्कार 50 रुपये की धनराशि, द्वितीय 30 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 20 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 10 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। प्रोफेशनल के लिए प्रथम पुरूस्कार 30 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 20 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 10 हजार रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 5 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। अमत्युर के लिए प्रथम पुरूस्कार 20 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 20 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 7 हजार 500 रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 3 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी।

सॉन्ग कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरूस्कार 20 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय 10 हजार रुपये की धनराशि, तृतीय 7 हजार 500 रुपये की धनराशि और स्पेशल पुरूस्कार के रुप में 2 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में क्वीज कॉन्टेस्ट भी शामिल है। इसमें भाग लेने के लिए वैबसाईट- http://ecisveep.nic.in/contest/ पर जाकर प्रतिभागी अपना पंजीकरण करें जिसमें अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अवश्य भरें। इसके अलावा, प्रतिभागी को एंट्री की विस्तृत जानकारी ईमेल पते[email protected] पर भेजनी है जिसके सब्जेक्ट में कंटेस्ट और कैटेगरी का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और स्पेशल विजेताओ को तीन हजार रूपये की धनराशि से लेकर 2 लाख रूपये की धनराशि तक के ईनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए वैबसाईट http://ecisveep.nic.in/contest/ पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *