फरीदाबाद: जेब्रा क्रॉसिंग मिटने से सड़क पार करना बन रहा जानलेवा

फरीदाबाद। शहर की अधिकांश सड़कों से जेब्रा क्रॉसिंग मिट गई हैं। जहां हैं वहां भी यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इससे पैदल सड़क पार करने वालों की परेशानी बढ़ गई है और हादसे की आशंकाएं भी बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहों के सिग्नल पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बावजूद लोगों में चालान कटने का कोई डर नहीं है।

दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर जहां भी सिग्नल हैं, वहां जेब्रा क्रॉसिंग बनाई गई हैं। नियम है कि वाहन चालक रेड सिग्नल होने पर सफेद पट्टी के रूप में पेंट किए गए जेब्रा क्रॉसिंग से पहले ही अपने वाहन को रोकें, जिससे पैदल चलने वाले आसानी से सड़क पार कर सकें, लेकिन बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद, अजरोंदा चौक स्थित सिग्नल पर ऐसा नहीं देखा गया। वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग को पार कर अपने वाहन खड़े करते नजर आए। ऐसे में पैदल चलने वालों को सड़कों के बीचो-बीच दूसरी तरफ जाना पड़ा।

Advertisement

वहीं, शहर की अंदरूनी सड़कों पर नजर डालें तो यहां की अधिकांश सड़कों पर जेब्रा कॉसिंग ही नहीं हैं। बड़खल-सूरजकुंड रोड पर छह से अधिक स्थानों पर सिग्नल लगे हैं। इस सड़क के दोनों ओर आवासीय क्षेत्र के साथ कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय व अस्पताल हैं। इसके बावजूद यहां अधिकांश सिग्नल पर जेब्रा क्रॉसिंग नहीं बनाए गए। इससे पैदल सड़क पार करने वालों को परेशानी होती है। वहीं, वाहन चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा रेलवे रोड, नीलम-बीके चौक रोड, नीलम-बाटा रोड, हार्डवेयर रोड, मेट्रो मोड़ रोड, सोहना रोड, फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड, सैनिक कॉलोनी रोड आदि कई ऐसे मार्ग हैं, जहां चौराहों पर स्थित सिग्नल पर जेब्रा क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं है।

बाईपास पर दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे निर्माण के चलते सभी सिग्नल हटा दिए गए हैं। ऐसे में इस मार्ग के चौराहों पर किसी प्रकार के यातायात नियमों का पालन नहीं की जा रही है। ऐसे में लोगों को पैदल सड़क पार करने में काफी कठिनाई होती है। सड़क पार करते समय उनमें डर लगा रहता है कि कहीं वह हादसे के शिकार न हो जाएं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग के चौराहों पर यातायात व्यस्था को सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती भी नहीं होती।

Advertisement

शहर के अघिकांश चौराहों पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इन कैमरों की मदद से रोजाना 300 से अधिक पोस्टल चालन किए जा रहे हैं। इनमें 200 के आसपास सिग्नल जंप करने के चालान किए जा रहे हैं। बावजूद लोगों की मनमानी कम नहीं हो रही।

ट्रैफिक थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर दपर्ण ने बताया कि जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने वाले वाहन चालकों के चालान रेड लाइट जंप करने के तहत किए जाते हैं। अब सभी सिग्नल पर वाहन चालकों को यातयात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। जेब्रा क्रॉसिंग करने वाले वाहन चालकों के मैनुअली चालान भी किए जाएंगे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *