फरीदाबाद: हेलीकॉप्टर क्रेश में एकलौते बचे कैप्टन वरुण के लिए राजपूत सभा ने किया हवन

तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोग शहीद हो गए। जबकि कैप्टन वरुण ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो जीवित हैं। वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। उनके लिए पूरे एचवी देश में दुआओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज राजपूत सभा जिला फरीदाबाद के कार्यालय पर हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनके साथियों को राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री कमल सिंह तंवर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। सबसे पहले राजपूत सभा के अध्यक्ष कमल सिंह तंवर ने जनरल विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए दुआ कर जल्द स्वस्थ करने की कामना की। उनके जल्द ठीक होने के लिए हवन भी किया गया।


इस अवसर पर राजपूत सभा के सदस्यों ने अपने-अपने स्थान पर दो मिनट का मौन रखा । इस अवसर पर कमल सिंह तंवर ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हेलीकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों की मृत्यु से देशवासियों में शोक है। जनरल रावत का यूं इस तरह दुनिया से चले जाना देश की अपूर्णनीय क्षति है। इस हादसे ने पूरे देश की आंखें नम कर दी, क्योंकि देश ने एक काबिल व होनहार अधिकारी को खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती है।

Advertisement


कमल सिंह तंवर ने कहा कि बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे। रणनीतिक मामलो में उनकी समझ और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके अनुभव से सेना वंचित हो गई है। उन्होंने के कहा कि देश हमेशा जनरल रावत की सेवाओं को याद रखेगा। उनकी कमी पूरी नहीं की सकती। श्री कमल सिंह तंवर ने जनरल बिपिन रावत को देश का महान सपूत बताते हुए कहा कि श्री विपिन सिंह रावत जी ने देश की सेनाओं को हर दृष्टिकोण से मजबूत किया। प्रत्येक देशवासी हृदय से दुखी है। श्री कमल सिंह तंवर ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की ।उनके शीघ्र ठीक होने के लिए हवन यज्ञ भी किया । जिसमें सभी सदस्यों ने आहुति दी ।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बैठक की गई जिसमें राजपूत सभा की भविष्य की कार्यशैली पर भी चर्चा की गई तथा कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी सदस्य भगत सिंह सिसोदिया, तिलकराज चौहान, बशिष्ठ सिंह, संजीव चौहन, देवेंद्र सिंह, विकास चौहान, सत्यभान चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, डी के चौहान, अनिल कुमार, जे पी सिंह, सी बी सिंह, अरविंद चौहान, जे पी सिंह, प्रदीप चौहान, राजेन्द्र सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, डी एस राघव, वरवीं चौहान आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *