फरीदाबाद: शहर का सबसे बड़ा पार्क गंदगी से बदहाल

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का सबसे बड़ा पार्क सेक्टर-12 स्थित का टाउन पार्क इन दिनों गंदगी से बदहाल है। पार्क में जगह-जगह कूड़े के खत्ते बन गए हैं, जहां कबाड़ी कूड़ा बीनते हैं। जगह-जगह कूड़ा और सीवर का पानी भरा होने के चलते पार्क में बदबू फैली रहती है। ऐसे में लोगों को सैर करने में खासी दिक्कत होती है। लोग पार्क के बजाय सड़क पर सैर करके लौट जाते हैं।

सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क के चारों तरफ करीब 10 स्थानों पर कूड़े के खत्ते बन गए हैं, जहां कई टन कूड़ा जमा है। साथ ही पार्क के तिरंगे वाले हिस्से में सीवर का पानी भरा हुआ है। सैर करने आए लोगों के मुताबिक, बीते एक महीने से यहां कूड़ा फेंका जा रहा है। टाउन पार्क में उत्तरी दीवार के पास सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है।

Advertisement

यह समस्या बीते दो महीने से है। सीवर के पानी की बदबू पार्क में फैली रहती है। सीवर की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पार्क में पानी भरा है। इसके कारण पार्क की खूबसूरती खराब हो गई है। ऐसे में लोग पार्क में आना कम हो गया है। पार्क में लगी घड़ी तक ही आकर लोग वापस हो जाते हैं।

100 से अधिक पेड़ सूख गए

Advertisement

लापरवाही का आलम ऐसा है कि पार्क में 100 से अधिक पेड़ सूखकर गिर गए हैं और करीब इतने ही पेड़ों को दीमक खा रही है। तेज आंधी या तूफान में इन पेड़ों के गिरने से हादसा की आशंका बनी हुई है। पार्क के ऑपन थिएटर के पीछे वाले हिस्से में खड़े पेड़ कभी भी गिर सकते हैं। कुछ लोगों को आरोप है कि इन पेड़ों का कुछ कर्मचारी जानबूझकर गिरा रहे हैं।

अन्य पार्क का भी यही हाल

Advertisement

शहर के अधिकांश पार्क की हालत बदहाल हो चुकी है। पार्क में न माली है और न चौकीदार हैं। ऐसे में पार्क उजड़ रहे हैं। सौंदर्यीकरण के सामान चोरी हो जाते हैं। लाइट के खंभे जर्जर होकर गिर गए हैं। पार्क में रोशनी कम होने के चलते शाम ढलते ही असामाजिक तत्व आ धमकते हैं और शराब आदि की पार्टी करते हैं। टाउन पार्क में बीते दिनों असामाजिक तत्व सरेआम अवैध हथियार लेकर घूमते हुए पकड़े गए थे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *