गुमशुदा 12 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलवाया

 

सेक्टर 3 पुलिस ने गुमशुदा 12 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलवाया ।

Advertisement

फरीदाबाद डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश गूगल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 3 प्रभारी सीमा व उनकी टीम ने लापता हुए एक 12 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त को पुलिस चौकी सैक्टर 3 फरीदाबाद को बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के पश्चात डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल व एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सेक्टर 8 निरीक्षक नवीन कुमार के आदेश अनुसार टीम गठित की गई जिसमें पुलिस चौकी सेक्टर 3 प्रभारी उप निरीक्षक सीमा , उपनिरीक्षक सतबीर सिंह ,सिपाही सुमित, एसपीओ प्रेमपाल ,रविंदर को शामिल किया गया और गुमशुदा की तलाश के लिए सेक्टर व कॉलोनियों में अनाउंसमेंट कराया गया और सोशल मीडिया की मदद ली गई। काफी प्रयास के बाद गठित की गई टीम ने नाबालिक को संजय कॉलोनी सेक्टर 23 से रात्रि के समय सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे को परिजनों ने चौकी सेक्टर 3 की टीम और फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *