G20 Summit in Delhi: आज कई रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

G-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा-व्यवस्था को परखने के लिए शनिवार और रविवार को फिर फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इस वजह से दो दिन (शनिवार और रविवार) सुबह आठ से शाम चार बजे तक नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस संबंध में यातायात पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिहर्सल के दौरान विभिन्न होटलों से राजघाट, प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ, राजघाट से आईटीपीओ और आईटीपीओ से होटलों तक काफिले निकाले जाएंगे। इसमें उन गाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा, जिनमें सवार होकर विदेशी मेहमान आवाजाही करेंगे।

Advertisement

यह काफिले सुबह ठीक उसी समय निकाले जाएंगे, जिस समय विदेशी मेहमानों का आवाजाही होगी। गत शनिवार और रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। रिहर्सल के चलते नई दिल्ली, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम व मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा।

विदेशी मेहमान जिन होटलों में ठहरेंगे, वह दक्षिण दिल्ली, एयरोसिटी, दक्षिण-पश्चिम और नई दिल्ली में हैं। इन सभी होटलों से सुबह के समय गाड़ियों के काफिले निकलेंगे, जिसके चलते इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। इसके लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए।

Advertisement

आज कई रास्तों पर बंद रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ।

दिल्ली में शनिवार और रविवार बंद रहेंगे कई रास्ते

Advertisement

पुलिस की रिहर्सल, MCD और NDMC करेंगी मॉकड्रिल

दोनों दिन चलेगी फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर ही निकलें लोग।

Advertisement

इन मार्गों से होगी मेहमानों की आवाजाही।

मेहमानों की आवाजाही के वक्त के अनुसार होगी रिहर्सल।

Advertisement

यह काफिले सुबह ठीक उसी समय निकाले जाएंगे, जिस समय विदेशी मेहमानों का आवाजाही होगी। गत शनिवार और रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी। रिहर्सल के चलते नई दिल्ली, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम व मध्य दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा।

लोग इन रास्तों को कर सकते हैं यात्रा।

Advertisement

उत्तर-दक्षिण कारिडोर

रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनू का टीला, एम्स चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वॉयर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, रिंग रोड, पंजाबी बाग जंक्शन, रिंग रोड, आजाद पुर चौक।

Advertisement

पूर्व-पश्चिम कारिडोर

डीएनडी फ्लाईओवर, रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर तक, युधिष्ठिर सेतु, रिंग रोड, चंदगी राम अखाड़ा, मॉल रोड, आजाद पुर चौक, रिंग रोड, लाला जगत नारायण मार्ग।

Advertisement

हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के लिए मेट्रो से करें यात्रा।

यात्री एयरपोर्ट की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, आटो, टैक्सियों का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन सड़क यात्रा के दौरान उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यात्री अपनी यात्रा की योजना अग्रिम समय लेकर बनाएं।

Advertisement

रेलवे स्टेशनों तक आसान और अधिक सुविधाजनक पहुंच के लिए यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करें।

एमसीडी और एनडीएमसी करेंगी मॉकड्रिल।

Advertisement

शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दो दिन का रिहर्सल दिल्ली में होगा। ऐसे में इस दौरान एनडीएमसी और एमसीडी की भी मॉकड्रिल होगी। जैसे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती की जानी है, वैसे ही तैनाती स्थानीय निकायों द्वारा अपने कर्मचारियों की जाएगी।

इतना ही नहीं, रिहर्सल के दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो भी कमियां उस दौरान नजर आएगी, उनको मुख्य आयोजन से पहले दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता और सुंदरता के लिए पांच सितारा होटलों का भी निरीक्षण एनडीएमसी की टीम करेगी।

Advertisement

त्वरित कार्रवाई करेगी एनडीएमसी की क्यूआरटी।

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान कोई भी कमी सामने आने पर त्वरित कार्रवाई के लिए (एनडीएमसी) ने क्विक रिस्पोंस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। इसके लिए आठ टीमें एनडीएमसी द्वारा बनाई गई है। प्रत्येक टीम में तीन से चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

Advertisement

यह टीम सफाई से लेकर मलबा उठाने या फिर हरियाली को ठीक करने का कार्य करेगी। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन के लिए हम कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। सड़क पर गड्ढे, गंदगी, पेड़ की डाली टूटने या पेड़ टूटने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए यह टीम बनाई गई है। टीम शिकायत के 10-15 मिनट के भीतर उक्त स्थान पर पहुंचकर काम करेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *