शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 53 लाख रुपए की ठगी

एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित, शमीम, सौरभ, रोशन तथा दिव्यांशु का नाम शामिल है।

आरोपी शमीम तथा सौरभ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, आरोपी अंकित उत्तराखंड, आरोपी रोशन बिहार तथा आरोपी दिव्यांशु गुजरात का निवासी है। 14 मार्च को साइबर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अपने झांसे में लेकर उसके साथ-साथ बैठक की वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

साइबर अपराधी फर्जी शेयर ट्रेडिंग अप का उपयोग करते हैं और शुरुआत में साइबर अपराधी छोटी इन्वेस्टमेंट करवाते हैं और उसे पर मोटा मुनाफा दिखाते हैं। धीरे-धीरे उसे व्यक्ति को मुनाफा बढ़ता हुआ दिखाई देता है तो वह साइबर अपराधियों पर विश्वास करने लगता है और उसमें बड़ी पूंजी निवेश करता है।

इस प्रकार इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने भी शेयर मार्केट में साइबर अपराधियों के बताएं अनुसार 53,15247 रुपए इन्वेस्ट कर दिए। बाद में जब वह व्यक्ति अपने मुनाफे को निकालने की कोशिश करने लगा तो वह अपने पैसे नहीं निकल पाया और इस प्रकार उसके साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।

Advertisement

पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दी इसके पश्चात आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में एएसआई नरेंद्र कुमार नीरज कुमार मुखिया सिपाही राकेश भागीरथ सिपाही संदीप तथा अमित कुमार ने मामले में कार्रवाई करते हुए 19 अप्रैल को आरोपी अंकित को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी समीम को दिल्ली सौरभ तथा रोशन को गुड़गांव तथा दिव्यांशु को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक मोबाइल फोन, 400 सिम कार्ड तथा ₹60000 नकद बरामद किए गए।

Advertisement

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सौरभ आरोपी समीम को सिम कार्ड उपलब्ध करवाता था। यह सिम कार्ड सौरभ से बरामद की गई है। रोशन बैंक खाताधारक है जिसने अपना बैंक खाता खुलवाकर शमीम को दिया था। शमीम ने आगे अकाउंट अंकित को दिया। जिसे आगे यह खाता टोनी नाम के व्यक्ति को दिया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। दिव्यांशु भी धोखाधड़ी की वारदातों में टोनी के साथ काम करता है। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपियों को जेल भेजा जाएगा और पुलिस द्वारा मामले में जांच अभी जारी है जिसमें अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *