मूलचंद शर्मा ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को दी श्रंद्घाजलि

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में 74वें जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने व भव्य परेड का निरीक्षण करने उपरांत जिलावासियों को संबोधित करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इससे पहले उन्होंनें शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को श्रंद्घाजलि दी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है।प्रदेश में हर व्यक्ति को उसके घर-द्वार पर ही सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। मेरा परिवार-मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को परिवार पहचान-पत्र से जोड़ा गया है। देश में पहली बार बी.पी.एल. परिवारों को ऑनलाइन राशन कार्ड देने की सुविधा शुरू की है।

Advertisement

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *