ईनामी बदमाश लाला गिरफ्तार, अब अजीत संभाल रहा है नशे का कारोबार

फरीदाबाद : शनिवार को फरीदाबाद पुलिस ने अंडरग्राउंड हो गए नशे के सौदागर लाला को गिरफ्तार कर न सिर्फ अपनी पीठ थपथपाई बल्कि 50 हजार रुपये के ईनाम पर क्लेम भी किया। शहर के एक छात्र कवीश खन्ना की मौत के बाद से लाला फरार हो गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए बाकायदा पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह की सिफारिश पर डीजीपी हरियाणा ने सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी।

दरअसल मछली मार्केट में नशे का कारोबारी लाला अंसार के साथ हुई मारपीट के मामले में लगभग 16 महीने तक जेल में था और कविश खन्ना की मृत्यु की घटना से कोई दो महीने पहले ही वापस लौटा था। नशे के सौदागर बदमाश लाला के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज, 2 महीने पहले आरोपी व उसके साथियों ने छात्र कविश को नशे की ओवरडोज दी थी। छात्र हत्या मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
नशे की ओवरडोज

आपको बताते चलें कि आरोपी के खिलाफ 2 महीने पहले फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके अंदर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र कविश को नशे की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया था।दिनांक 17 मई 2021 को मृतक कविश के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने वैज्ञानिक पहलुओं तथा तथ्यों के आधार पर मात्र 2 दिन बाद हत्या में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भगिना, राम, पिंटू उर्फ नहीम उर्फ मीढा और विशाल उर्फ सुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।

इसके पश्चात दिनांक 2 जून को हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी तरुण तथा 9 जून को दो आरोपी भाइयों गौतम तथा राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement
50 हजार का इनाम
इस मामले में आरोपी लाला फरार चल रहा था। जिसपर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के अनुरोध पर DGP हरियाणा ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने लाला की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी परंतु लाला बार-बार बचता रहा परंतु आखिरकार क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सफलता हासिल करते हुए कल रात लाला को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि आरोपी लाला एक खतरनाक अपराधी है जो नशे का अवैध कारोबार करता है और उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, अवैध हथियार, नशा तस्करी सहित 18 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 16 केस थाना मुजेसर के शामिल है।
अजीत के शहर में कई होटल भी चलते हैं
आरोपी लाला अवैध नशे के कारोबार में काफी समय से संलिप्त है जिसमें वह अवैध शराब तथा गांजा की तस्करी करता था तथा अपने साथ साथ भोले–भाले नवयुवकों को भी अपराध की इन अंधेरी गलियों में धकेल देता था। अवैध नशा तस्करी के लिए उसने अपने गुर्गों को छोड़ रखा था और खुद पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था। आरोपी रात अपनी पत्नी से मिलने के लिए सेक्टर 12 में आया हुआ था जिसे गुप्त सूत्रों की सहायता से क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिसमें उससे मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इतने दिनों तक शहर से बाहर रहने के बावजूद कारोबार नहीं पिटा तो उसकी वजह सिर्फ यह है कि अब लाला सिर्फ चेहरा है जबकि कारोबार अजीत संभाल रहा है। बताया जाता है कि अजीत के शहर में कई होटल भी चलते हैं। लाला की गैरमौजूदगी में इस कारोबार का संचालन फिलहाल दो महिलाओं और अजीत के हाथ में है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *