त्योहारों के मौके पर आसमान पर पहुंचे सूखे मेवों के भाव, जाने रेट

बल्लभगढ़। दिवाली पर उपहार के रूप में दिए जाने वाला ड्राईफ्रूट (सूखे मेवे) का डिब्बा महंगा हो गया है। सूखे मेवे के दाम में पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो बादाम पिछले साल 560 रुपये किलो था, वह इस साल 700 रुपये पहुंच चुका है। इसी प्रकार काजू 850 से लेकर 980 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है।

कम तैयार किए गिफ्ट पैक डिब्बे : दुकानदारों का मानना है कि मंहगाई की मार के चलते इस बार दिवाली फीकी रहने के आसार हैं। सभी प्रकार के ड्राईफ्रूट महंगे होने के चलते इस बार इनकी बिक्री कम होने के आसार हैं। इसी के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल गिफ्ट पैक के रूप में तैयार किए जाने वाले ड्राइफ्रूट के डिब्बों को काफी कम तैयार किया गया है।

Advertisement

30 फीसदी तक बढ़े किशमिश के भाव : पिछले साल किशमिश 300 रुपये किलो थी, जो इस साल 400 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। बादाम गिरी 560 रुपये से बढ़कर 700 रुपये किलो हो चुकी है। अखरोट गिरी भी 750 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसी प्रकार पिस्ता के दाम में भी 200 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसके भाव800 रुपये किलो था, जो इस साल 1000 रुपये किलो तक पहुंच गया है।

ड्राइफ्रूट पुराने और नए रेट

Advertisement

काजू 850 अब 980 रुपये किलो

बादाम 560 अब  700 रुपये किलो

Advertisement

किसमिश 300 अब  400 रुपये किलो

अखरोट गिरी 750 अब  1200 रुपये किलो

Advertisement

तिलगोजा 3100 अब 4000 रुपये किलो

छुआरा 220 अब 300 रुपये किलो

Advertisement

मुनक्का 600 अब 800 रुपये किलो

अंजीर 800 अब 1200 रुपये किलो

Advertisement

ड्राइफ्रूट के डिब्बो पर एक नजर

650 ग्राम का डिब्बा पहले 580 रुपये था और वह अब 680 रुपये हो गया

Advertisement

900 ग्राम का डिब्बा जो पहले 860 रुपये का था, वहीं डिब्बा 980 रुपये का हो चुका है।

क्या कहते हैं व्यापारी

Advertisement

भोला मित्तल व विपिन जैन, किरयाना दुकानदार : ड्राइफ्रूट के रेट पिछले साल के मुकाबले 15-20 की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा तिलगोजा व मुनका के रेट में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। इस बार रेट बढ़ने के चलते दुकानदारी काफी कमजोर है। अब आने वाला समय ही बताएगा कि दुकानदार के क्या हाल रहते हैं।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *