पी टी आई को पीटा, पेड़ के सूखे पत्तों मे लगा रहा था आग 

फ़रीदाबाद : गाँव सोतई के सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर तैनात एक मास्टर को पड़ोसीयों ने जमकर पीटा।

पीटीआई गाँव दयालपुर का रहने वाला है ओर अपने एक प्लॉट में सूखे पत्तों में आग लगा रहा था। जब पड़ोसियों ने इसको लेकर ऐतराज जताया तो दोनो पक्षों में कहसुनि हो गई ओर मामला मार पिटाई तक आ पहुँचा। 

Advertisement

गाँव दयालपुर के रहने वाले रमजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोतई गाँव के सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर तैनात है।

घर पर आते ही करने लगे गाली गलोच

21 अप्रैल को रात्रि क़रीब 10.30 बजे वह गाँव में ही अपने प्लॉट पर पेड़ के सूखे पत्तों में आग लगा रहा था। इसको लेकर पड़ोस में रहने वाले जगबिर, उसकी पत्नी किशनवती एवं दो बेटों के साथ घर पर आए ओर गली गलोच करने लगे।

Advertisement

रमजीत ने जब इसका विरोध किया तो इन्होंने ईंट व पत्थर बरसाकर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने अपने भाई जगदीश उर्फ़ जग्गु, जितेंदेर उर्फ़ अप्पू व राज किशोर को बुला लिया ओर तीनों ने अपने हाथ में लिए हुए लाठी डंडे रमजीत के ऊपर बरसा दिए।

झगड़े की आवाज़ सुनकर पड़ोस के रहने वाले ओमवीर, दीपक व अन्य ग्रामीण आ गए, तब जाकर उसकी जान बच पाई। हमलावर जाते हुए कह गए कि आज तो तुम बच गए, वरना तुम्हें जान से मार देते। पुलिस ने मास्टर रमजीत की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *