जेजेपी के जिला सचिव पर जानलेवा हमला, 307 के केस में गवाही देने से रोकने का प्रयास

फरीदाबाद : जननायक जनता पार्टी के जिला सचिव पर जानलेवा हमला किया गया और पिस्तौल दिखाकर हत्या के प्रयास के केस में गवाही देने को लेकर धमकी दी।

हमलावरों ने शराब पी रखी थी। थाना एसजीएम नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य अभी फरार है। 

Advertisement

जेजेपी के जिला महासचिव राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि उनका एक केस 2019 से चल रहा है, जिसमें उसके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। इसमें ये लोग आरोपी हैं, इस केस में फैसले का दबाव बनाने के चक्कर में यह हमला किया गया है।

राजकुमार ने बताया कि अमित ने देशी कट्टा उसकी कनपटी पर लगया एवं मारपीट की, जोकि एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और दिल्ली तिहाड जेल में अभी किसी मामले में रहकर आया है। घटना 23 अप्रैल की है, राजकुमार भारद्वाज जीरा सोडा लेने के लिए दुकान पर गए थे।

Advertisement

दुकान के पास अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। तभी गांधी कालोनी निवासी अमित व उसके दो अन्य साथी इन्द्रजीत उर्फ नोनी गिरफ्तार, गौरव कार में आए। आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाया तो उस पर पिस्तौल तान दी। बोले कि जान से मार देंगे।

आसपास काफी लोग आ गए। आरोपित कार में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने अमित एवं इन्द्रजीत को गिरफ्तार कर लिया व एक अन्य की तलाश जारी है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *