एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ईटीओ सहित 3 को 5 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : हरियाणा के जिले फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ईटीओ, एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर भूषण कुमार व उसके दो सहयोगियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईटीओ भारत भूषण अपने चपरासी मनोज उर्फ फौजी एवं एक बिचौलिए चुन्नीलाल की मदद से एक ट्रांसपोर्टर से उसकी पकड़ी हुई गाड़ी को छोड़ने की एवज में 5,20000 की रिश्वत ले रहा था। इन्हें आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इनसे 10 लाख 84 हजार रुपए की रिकवरी की गई है।
फिलहाल आरोपी ईटीओ एवं उसके साथियों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अपने साथ अपने कार्यालय में कागजी कार्रवाई के लिए लेकर गई है। इनके खिलाफ करप्शन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मीडिया से कुछ भी बोलने से बच रही है। भूषण कुमार द्वारा पीड़ित से गाड़ी से जब्त की गई इलेक्ट्रिक मोटर की एवज में लगाए गए जुर्माने को कम करने की एवज में पैसे मांगे जा रहे थे। जिसको लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और बिचौलिए चुन्नीलाल द्वारा भूषण कुमार के सेवादार मनोज उर्फ फौजी को पैसे देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की ईटीओ भूषण कुमार की 2 दिन बाद रिटायरमेंट होने वाली थी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *